तेलंगाना सरकार 552 सिनेमाघरों में ''''गांधी'''' फिल्म दिखाएगी

Monday, Aug 08, 2022 - 08:58 PM (IST)

हैदराबाद, आठ अगस्त (भाषा) तेलंगाना सरकार फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ''गांधी'' को नौ से 22 अगस्त तक राज्य भर के 552 सिनेमाघरों में प्रदर्शित करेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर बनी इस फिल्म को कुल 22 लाख बच्चे देखेंगे।

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में पखवाड़े तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उन्होंने सिनेमैटोग्राफी मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार को लाखों छात्रों को यह फिल्म दिखाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

राव ने कहा कि बच्चों को देश के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानना चाहिए।

फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ''गांधी'' में अभिनेता बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising