तेलंगाना के व्यक्ति की जांच में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:06 AM (IST)

हैदराबाद, 26 जुलाई (भाषा) विदेश से तेलंगाना आए 35 वर्षीय व्यक्ति के नमूनों में मंकीपॉक्स संक्रमण नहीं मिला है। यहां सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंकीपॉक्स वायरस के रोगियों के इलाज के लिए नोडल अस्पताल राजकीय ज्वर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. के. शंकर ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआई‍वी) को भेजे गए नमूनों में संक्रमण नहीं मिला है।

डॉक्टर शंकर ने कहा, ''''घबराने की कोई बात नहीं है। नमूनों में मंकीपॉक्स संक्रमण नहीं मिला है।''''
विदेश से तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में लौटे व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे थे। वह 6 जुलाई को कुवैत से आया था और 20 जुलाई को उसे बुखार हो गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News