ईडी ने टीआरएस सांसद के मधुकॉन समूह की 96 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 08:53 PM (IST)

हैदराबाद, दो जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले में मधुकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके निदेशकों तथा प्रवर्तकों की 96.21 करोड़ रुपये की 105 अचल संपत्तियां और अन्य संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की हैं।
ईडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
ईडी की यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब लोकसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता और मधुकॉन समूह के प्रवर्तक नामा नागेश्वर राव राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में आयोजित बैठक में मौजूद थे।

नागेश्वर राव प्रदेश के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ बेगमपेट हवाई अड्डा पर सिन्हा की अगुवानी के लिए मौजूद थे। नागेश्वर राव बाद में मुख्यमंत्री राव और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा के साथ मंच पर भी उपस्थित थे।

विज्ञप्ति में ईडी ने कहा गया कि धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत मधुकॉन समूह की कंपनी रांची एक्सप्रेसवे लिमिटेड के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी के एक मामले से यह कुर्की संबंधित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News