तेलंगाना के मंत्री ने कहा, छात्रों की खुदकुशी को लेकर टिप्पणी पर बंदी संजय कुमार मांगें माफी

Thursday, May 12, 2022 - 08:00 PM (IST)

हैदराबाद, 12 मई (भाषा) तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार को चेतावनी दी कि अगर 2019 में इंटरमीडिएट के छात्रों की “आत्महत्या” पर वह उनके खिलाफ “निराधार” आरोप लगाने बंद नहीं करेंगे तो वह कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।



तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कुमार से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी की भी मांग की।


रामा राव ने एक ट्वीट में कहा, “बीएस कुमार, अगर आप इस ऊटपटांग, बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाना बंद नहीं करते हैं, तो मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यदि आपके पास अपने आरोप को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, तो कृपया इसे सार्वजनिक करें या इस बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।”

कुमार ने कथित तौर पर टिप्पणी की थी कि रामा राव के ‘कुप्रबंधन’ के कारण राज्य में इंटरमीडिएट के 27 छात्रों की आत्महत्या से जान गई।


‘तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन’ द्वारा 2019 में परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद कई इंटरमीडिएट छात्रों द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी।


विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि छात्रों के फेल होने की वजह नतीजों के प्रकाशन में तकनीकी गड़बड़ी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising