तेलंगाना के मंत्री ने कहा, टेस्ला की मदद कर खुशी होगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 10:22 PM (IST)

हैदराबाद, 16 जनवरी (भाषा)। तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामा राव ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से राज्य में कंपनी की एक इकाई स्थापित करने की अपील की है। राव ने यह अपील मस्क के उस ट्वीट के मद्देनजर की है, जिसमें टेस्ला प्रमुख ने भारत में अपने उत्पाद लॉन्च करने की दिशा में कई चुनौतियों का सामना करने की बात कही थी।

राव ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘एलन, मैं भारत के तेलंगाना राज्य का उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हूं। मुझे भारत/तेलंगाना में इकाई स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों से निपटने में टेस्ला की मदद करके खुशी होगी। हमारा राज्य भारत के शीर्ष व्यापार केंद्रों में से एक है। यह इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने में माहिर है।’
टेस्ला ने बीते साल भारत सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाने की मांग की थी। भारी उद्योग मंत्री ने टैक्स कटौती पर विचार करने से पहले कंपनी से भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करने को कहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News