डिजिटल सेवाओं में क्रांति के लिए अपनाया गया ''''हैदराबाद घोषणा-पत्र''''

Saturday, Jan 08, 2022 - 09:44 PM (IST)

हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) केंद्र और तेलंगाना सरकार द्वारा शनिवार को यहां जमीनी स्तर पर सेवाओं के वितरण के लिए मानव संपर्क को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का संकल्प लेते हुए ‘हैदराबाद घोषणा-पत्र’ अंगीकृत किया गया।

यह प्रस्ताव सात और आठ जनवरी के बीच आयोजित दो दिवसीय "इंडियाज टेकएड: डिजिटल गवर्नेंस इन अ पोस्ट पेंडेमिक वर्ल्ड" सम्मेलन में सामने आया।

ई-गवर्नेंस (ऑनलाइन शासन) पर 24वां सम्मेलन केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और तेलंगाना राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने भी सम्मेलन के आयोजन में एक भूमिका निभाई।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आदि जैसे क्षेत्रों में सार्वजनिक डिजिटल मंच के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन में कुशल संसाधनों के बड़े संग्रह के निर्माण के माध्यम से भारत को उभरती हुई प्रौद्योगिकी के लिए "वैश्विक केंद्र" बनाने का संकल्प लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising