तेलंगाना को माओवाद मुक्त रखने के लिए सरकार, पुलिस लगातार प्रयास कर रही है: डीजीपी

Wednesday, Dec 01, 2021 - 10:07 PM (IST)

हैदराबाद, एक दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना को माओवादी मुक्त राज्य बनाए रखने के लिए सरकार और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

रेड्डी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों, ग्रेहाउंड्स (तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल विरोधी बल), एसआईबी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ माओवाद प्रभावित अंतर-राज्यीय सीमा क्षेत्रों (पड़ोसी छत्तीसगढ़) का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।

तेलंगाना पुलिस प्रमुख ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और ग्रेहाउंड्स, एसआईबी तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से हम माओवादी समस्या से उबरने में सक्षम हैं।’’
डीजीपी ने माओवादी खतरे से निपटने को लेकर आवश्यक उपाय करने के लिए भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त और मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संग्राम सिंह गणपतराव पाटिल की सराहना की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising