तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के लिए एससी/एसटी राष्ट्रीय मंच की शुरुआत

Saturday, Nov 20, 2021 - 10:22 PM (IST)

हैदराबाद, 20 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने शनिवार को यहां तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के एससी/एसटी राष्ट्रीय मंच (एसआरएम) की शुरुआत की।

एसआरएम की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि नया संगठन देश में सामाजिक सद्भाव और समाज में एकता को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा।

इस मौके पर कुमार ने कहा कि भारत एक था, एक है और एक ही रहेगा, हालांकि यह कई धर्मों, जातियों, पंथों, उप-संप्रदायों, रीति-रिवाजों, परंपराओं, भाषाओं और बोलियों को समायोजित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी भारत माता की संतान हैं। वह हमारी मां हैं। भारत हमारी पहचान है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसआरएम का उद्देश्य दलित समुदायों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना, संविधान और इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के बारे में विभिन्न कल्याणकारी कार्यों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनके अधिकारों और अन्य की रक्षा करना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising