तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नये मामले सामने आये

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:40 PM (IST)

हैदराबाद, 23 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,70,139 हो गई जबकि महामारी से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,946 पर पहुंच गई।
राज्य सरकार के एक बुलेटिन में आज शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 38 मामले सामने आये हैं। इसके बाद करीमनगर में 22 मामले दर्ज किये गये हैं।

बुलेटिन के अनुसार 184 और लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 6,62,209 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3984 हैं।

इसके अनुसार आज 42,000 नमूनों की जांच की गई और अब तक 2.72 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News