तेलंगाना विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र से जाति आधारित जनगणना कराने का आग्रह किया

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 04:46 PM (IST)

हैदराबाद, आठ अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से 2021 की जनगणना में पिछड़े वर्गों की जाति-वार जनगणना कराने का आग्रह किया ताकि उनके उत्थान में मदद मिल सके।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह प्रस्ताव पेश किया और कहा कि देश की विभिन्न विधानसभाएं और राजनीतिक दल केंद्र से ऐसी जनगणना कराने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की आबादी में 50 प्रतिशत लोग पिछड़े वर्ग से हैं और राज्य में आम राय है कि विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़े वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

राव ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि समाज के गरीब तबके के उत्थान के मद्देनजर, सटीक आंकड़े आवश्यक हैं ताकि सबसे गरीब लोगों के लाभ के लिए विभिन्न कल्याणकारी उपाय किए जा सकें। उन्होंने पिछड़े वर्ग के नागरिकों से संबंधित संविधान के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘... विधानसभा केंद्र सरकार से आग्रह करती है कि 2021 की जनगणना कराते समय पिछड़े वर्ग के लोगों की जातिवार जनगणना की जाए।"
विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने घोषणा की कि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News