हैदराबाद में भारी बारिश के कारण नाले में व्यक्ति के बहने के आशंका

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 05:36 PM (IST)

हैदराबाद, 26 सितंबर (भाषा) यहां भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव होने से भरे नाले में शनिवार को एक व्यक्ति के बहने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आपदा मोचन बल और पुलिस ने व्यक्ति का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है। इस बीच अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति लापता है।
अधिकारी ने कहा कि महिला का पति शनिवार को रात नौ बजे घर से निकला था और वह नौ बजकर 14 मिनट पर नाले में गिर गया। महिला और उसका पति घटनास्थल के पास रहते हैं।
सीसीटीवी कैमरे में व्यक्ति के गिरने का दृश्य कैद हुआ लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह उस महिला का पति है। तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि बचावकर्मी व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News