तेलंगाना में 14 माओवादी मिलिशिया ने आत्मसमर्पण किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 05:14 PM (IST)

हैदराबाद, 23 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से संबंधित 14 लोगों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 14 में से एक लड़की समेत तीन लोग नाबालिग हैं जो प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के लिए मिलिशिया सदस्य के तौर पर काम करते थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे पार्टी के लिए काम नहीं करना चाहते थे, फिर भी उन्हें इसमें शामिल होने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें प्रशिक्षण लेना पड़ा।
भद्राद्री कोठागुडम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया, “ प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी ने उन्हें बैठकों में भाग लेने, ग्रामीणों से राशन और जरूरी वस्तुओं को इकट्ठा करने के लिए मजबूर किया। वे माओवादी पार्टी कैडर के रवैये से तंग आ चुके थे और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते थे।”
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सभी मिलिशिया सदस्यों से सामान्य और बेहतर जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण करने के वास्ते अपने रिश्तेदारों या पुलिस से संपर्क करने की अपील की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News