तेलंगाना में जिलेटिन की लगभग एक हजार छड़ें और तीन हजार डेटोनेटर बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 07:53 PM (IST)

हैदराबाद, 26 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के विकाराबाद जिले में पुलिस ने एक इमारत से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पेड्डेमुल स्थित इमारत से पुलिस को करीब तीन हजार डेटोनेटर, जिलेटिन की 1,160 छड़ें और 800 मीटर बिजली की तार मिली है।

इससे एक दिन पहले 19 वर्षीय चरवाहा अपने घर में रहस्यमयी विस्फोट में घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि चरवाहे का हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि उसे आशंका है कि चरवाहा डेटोनेटर में हुए धमाके से घायल हुआ जो वह कथित तौर पर उस इमारत से लाया था। पुलिस ने जांच के दौरान इन विस्फोटकों को जब्त किया।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि चरवाहा जंगली सूअरों को मारने के लिए कुछ विस्फोटक बनाने की कोशिश कर रहा था तभी धमाका हो गया। हालांकि विस्फोट के कारण और अन्य जानकारी उसका बयान दर्ज करने के बाद ही मिल सकती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News