तेलंगाना के कोविड-19 के 1,280 नए मामले, 15 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:19 PM (IST)

हैदराबाद, 13 जून (भाषा), तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 1,280 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह लाख से ज्यादा और मृतकों की संख्या 3,484 हो गई।

एक बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) इलाके में सबसे ज्यादा 165 नए मामले सामने आए। इसके बाद खम्मम में 156 और नलगोंडा जिले से 80 सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 21,137 मरीजों का उपचार चल रहा है।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल 6,03,369 संक्रमितों में से 5,78,748 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2261 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि 12 जून तक राज्य में 63 लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है। वहीं, 15 लाख से ज़्यादा को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News