तेलंगाना में कोविड-19 के 7,646 नए मामले, 53 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 10:54 AM (IST)

हैदराबाद, 30 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 7,646 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.35 लाख से अधिक हो गई, जबकि 53 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,261 है।

शुक्रवार को जारी एक सरकारी बुलेटिन में 29 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी मुहैया कराते हुए कहा गया कि सबसे अधिक 1,441 मामले वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजिगरी से 631 और रंगारेड्डी से 484 मामले सामने आए।

राज्य में कोरोना वायरस के कुल 4,35,606 मामले आ चुके हैं जबकि 5,926 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,55,618 है।

राज्य में 77,727 मरीज उपचाराधीन हैं और बृहस्पतिवार को 77 हजार नमूनों की जांच की गई।

अभी तक 1.29 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है।

अलग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 40 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 29 अप्रैल तक 5.96 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News