तेलंगाना में एक दिन में सर्वाधिक 6,542 कोविड-19 के मामले, अंडमान में पर्यटक स्थल बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:47 PM (IST)

हैदराबाद/पोर्ट ब्लेयर/आइजोल, 21 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 6,542 नए मामले आए जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक है। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 3.67 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 20 और मरीजों की मृत्यु से तेलंगाना में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है।।

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने 22 अप्रैल से सभी पर्यटकों स्थलों एवं सिनेमाघर को अगले एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है। वहीं रात के कर्फ्यू की अवधि में तत्काल प्रभाव से एक घंटे की वृद्धि की गई है।
पूर्वोत्तर के मेघालय में संक्रमण का प्रसार जारी है और गत 24 घंटे में 90 मामलों के आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या पांच हजार के पार हो गई है।

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 20 अप्रैल को रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सबसे अधिक 898 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) इलाके में आए हैं। इसके साथ ही मेढचल-मल्काजगिरि में 570, रंगारेड्डी में 532 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
तेलंगाना में अबतक तक सामने आए कुल कुल मामलों की संख्या 3,67,901 है जिनमें से 3,19,537 ठीक हो चुके हैं।
राज्य में 46,488 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को 1.30 लाख नमूनों की जांच की गई।
एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में 28.68 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और करीब चार लाख लोगों को दूसरी खुराक 20 अप्रैल तक दी जा चुकी थी।
वहीं, अंडमान निकोबार प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा कि मुख्य भूमि से आने वाले पर्यटकों के संक्रमित होने की वजह से पाबंदी लगाना जरूरी हो गया है जबकि कुछ के खिलाफ रिपोर्ट में छेड़छाड़ करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिसूचना के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में तैनात ग्रेटर अंडमान जनजाति के कर्मचारियों को विशेष छुट्टी दी गई है ताकि वे अपने घरों को लौट सके। वहीं अब केंद्र शासित प्रदेश में रात 10 बजे सुबह पांच बजे के बजाय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे कर्फ्यू लगेगा।
मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नौ सीआरपीएफ जवानों सहित 90 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,085 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 504 मरीज उपचाराधीन है जबकि 4,569 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक राज्य में 12 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency