तेलंगाना में कोविड-19 के 2,251 नए मामले, संक्रमण से छह और लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 01:13 PM (IST)

हैदराबाद, 12 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 2,251 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.29 लाख से अधिक हो गयी है जबकि छह और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों संख्या बढ़कर 1,765 हो गयी है। राज्य सरकार ने सोमवार को इस बारे में बताया।

राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 335 मामले आये। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरी में 258 और निजामाबाद में 244 मामले आये।

संक्रमण के कुल मामले 3,29,529 हैं जबकि 565 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,05,900 हो गयी है।

राज्य में वर्तमान में 21,864 लोगों का उपचार चल रहा है और रविवार को 79 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई।

अब तक कुल 1.10 करोड़ नमूनों की जांच हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर 2.97 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.3 प्रतिशत है।

तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 92.82 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 89.9 प्रतिशत है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 11 अप्रैल तक 18.56 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 3.02 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News