तेलंगाना में 139 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:05 PM (IST)

हैदराबाद, 15 जनवरी (भाषा) तेंलगाना में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शनिवार को 139 केंद्रों पर शुरू होगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा कि वह हैदराबाद स्थित गांधी सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जबकि राज्यपाल टी सौंदरराजन सरकारी निज़ाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएम) में कार्यक्रम में भाग लेंगी।
उन्होंने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि शनिवार को अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
राजेंद्र ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका लगाने के लिए राज्य में 10,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि टीका लगवाने वाले किसी व्यक्ति में दुष्प्रभाव दिखने पर उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए इंतज़ाम किए गए हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए राजेंद्र ने कहा कि वह टीका लगवाएंगे।

राज्य में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब 3,15,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने के लिए ''कोविन'' सोफ्टवेयर पर पंजीकरण कराया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News