तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए, 10 लोगों की मौत

Thursday, Sep 03, 2020 - 12:22 PM (IST)

हैदराबाद, तीन सितंबर (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,406 हो गई। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 856 हो गई।

एक सरकारी बुलेटिन में दो सिंतबर रात आठ बजे तक के आकंड़े जारी करते हुए बृहस्पतिवार को बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 452 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 216, करीमनगर में 164, खम्मम और नलगोंडा में 157-157 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,00,013 लोग स्वस्थ हुए हैं और 32,537 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य में दो सितंबर को 59,711 नमूनों की जांच हुई। वहीं अब तक कुल 15,42,978 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से मृत्य दर 0.64 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.75 फीसदी है। वहीं तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 74.9 फीसदी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising