फिल्म ‘दृश्यम’ के निर्देशक निशिकांत कामत लीवर संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 05:41 PM (IST)

हैदराबाद, 12 अगस्त (भाषा) ''मुंबई मेरी जान'', ''दृश्यम'' और ''मदारी'' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत फिल्मों को लीवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कामत को 31 जुलाई को भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

अस्पताल प्रशासन उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चुप्पी साधे हुए है, निर्देशक के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''कामत कुछ समय से लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं।''
सूत्र ने कहा, ''वह हैदराबाद के एक अस्पताल के आईसीयू में है। उनकी हालत गंभीर है।''
50 वर्षीय कामत ने 2005 में मराठी फिल्म ''डोंबिवली फास्ट'' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। उनकी सबसे बड़ी हिट अजय देवगन-तब्बू अभिनीत फिल्म ''दृश्यम'' थी, जो इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News