कोरोना वायरस: तेलंगाना में संक्रमण के 1,982 नए मामले सामने आए, 12 और लोगों की मौत

Sunday, Aug 09, 2020 - 12:15 PM (IST)

हैदराबाद, नौ अगस्त (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,982 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 79,495 हो गई है, जिनमें से 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 627 हो गई।

राज्य में संक्रमण का केंद्र रहे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या पिछले कई दिनों से गिर रही है। जीएचएमसी में 463 नए मामले सामने आए।

राज्य सरकार के रविवार को जारी शनिवार आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मृतक दर 0.78 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 2.03 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 55,999 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है और 22,869 लोगों का इलाज चल रहा है।

रज्य में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 70.44 प्रतिशत है, जबकि देशभर में यह दर 68.32 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार को 22,925 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 6,13,231 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों में से 65.6 प्रतिशत पुरुष और 34.4 प्रतिशत महिलाएं हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की आयु 31 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising