माओवादियों ने तेलंगाना में सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले किया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 04:59 PM (IST)

हैदराबाद, 22 जुलाई (भाषा) माओवादियों ने तेलंगाना के भद्रादी-कोठागुडम जिले में सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि सीमावर्ती छत्तीसगढ़ से आए माओवादियों के एक समूह ने मंगलवार देर रात को टिप्पापुरम गांव में ग्रामीणों को धमकाने के बाद एक डोजर और रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद भाग गये नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

पिछले सप्ताह तेलंगाना के कुमराम भीम आसिफाबाद जिले और भद्रादी-कोठागुडम में जंगली इलाकों में पुलिस के साथ गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं के बाद प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के दो समूहों के सदस्य फरार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पकड़ने का अभियान तेज कर दिया गया। फरार सदस्यों में एक वरिष्ठ सदस्य भी है, जिसपर 25 लाख रुपये का इनाम है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News