तेलंगाना से 75 विशेष ट्रेन चलाई गई, केन्द्र ने कोई मदद नहीं की : के टी रामाराव

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:22 PM (IST)

हैदराबाद, 20 मई (भाषा) तेलंगाना नगर प्रशासन मंत्री के. टी. रामाराव ने कहा कि राज्य सरकार ने 75 विशेष ट्रेनों से एक लाख लोगों को उनके घर भेजा, जिसपर छह करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसमें कोई मदद नहीं की।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे राव ने ट्वीट किया कि एक जिम्मेदार सरकार की तरह तेलंगाना ने विभिन्न राज्यों के लिए 75 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाईं और एक लाख से अधिक लोगों को उनके घर भेजा।

सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने कहा कि राज्य ने इसके लिए रेलवे को छह करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया और मजदूरों से एक पैसा भी नहीं लिया। भोजन और पानी भी दिया गया..... लेकिन हैरानी की बात है कि भारत सरकार ने इसमें कुछ भी योगदान नहीं दिया।

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी कुछ दिन पहले केन्द्र पर उसके प्रोत्साहन पैकेज को लेकर हमला बोलते हुए, उस पर राज्यों के साथ ‘‘भिखारियों’’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि केन्द्र ने कहा था कि श्रमिक ट्रेनों को चलाने पर आने वाला 85 प्रतिशत खर्च वह उठाएगी।

मंगलवार तक देश में 1,600 से अधिक श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसमें 21.5 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News