तेलंगाना ने केंद्र से हैंडलूम क्षेत्र के लिए धागे पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मांगी

Sunday, May 10, 2020 - 10:09 PM (IST)

हैदराबाद, 10 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने केंद्र से कपड़ा उद्योग के लिए धागों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की मांग की है।

इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा है कि वर्तमान कठिन समय के मद्देनजर कपड़ा उद्योग की मदद करने के लिए जीएसटी परिषद दो साल के लिए हथकरघा उत्पादों पर कर माफ करने पर विचार करे।

तेलंगाना के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को लिखे पत्र में केंद्र से अनुरोध किया कि अल्पकालिक उपाय के रूप में श्रमिकों को मजदूरी समर्थन देने पर विचार किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत सरकार हथकरघा उद्योग के लिए धागों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर विचार कर सकती है।

राव ने पत्र में कहा कि जीएसटी परिषद को दो साल के लिए हथकरघा उत्पादों पर जीएसटी को पूरी तरह माफ करने पर विचार करना चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising