जीएमआर इंफ्रा को आंध्र प्रदेश में भोगपुरम हवाईअड्डे के विकास के लिए एलओए मिला

Monday, Apr 13, 2020 - 05:14 PM (IST)

हैदराबाद, 13 अप्रैल (भाषा) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को कहा कि उसकी एक सहायक इकाई को आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में भोगपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए ‘‘स्वीकृति पत्र’’ (एलओए) मिला है। हवाई अड्डे की जगह विशाखापत्तनम से 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से भोगपुरम में बिल्कुल नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए एलओए (अनुबंध- पत्र) मिला है।

जीएमआर एयरपोर्ट्स फरवरी 2019 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर विकिसत की जाने वाली इस परियोजना के लिए सबसे आकर्षक बोली लगाई थी। कंपनी को भोगपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 40 वर्ष का ठेका मिला है। इसमें इसके डिज़ाइन, निर्माण, वित्त, विकास, उन्नयन, आधुनिकीकरण, संचालन और रखरखाव का अनुबंध शामिल है।

अभी उस इलाके में नागर विमान सुविधाएं विशाखापत्तनम के नौसैनिक अड्डे के नागरिक क्षेत्र से परिचालित की जाती हैं। वहां से 2019 में विमानों से 27.8 लाख यात्रियों और 4400 टन माल का आवागमन और ढुलाई हुई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising