एनएमडीसी पीएम-केयर कोष में देगी 150 करोड़ रुपये

Monday, Mar 30, 2020 - 07:42 PM (IST)

हैदराबाद, 30 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लिमिटेड कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर कोष (पीएम-केयर) में 150 करोड़ रुपये दान करेगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के लिए किसी भी सरकारी कंपनी द्वारा दी गयी यह सबसे बड़ी राशि है।
कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस से अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए उसने यहां अपने मुख्यालय, संयंत्र और कार्यालयों में विभिन्न एहतियाती कदम उठाए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक एनएमडीसी देश के दूर-दराज के इलाकों में भी काम करती है। इसलिए कंपनी ने अपने संयंत्रों इत्याद के आसपास वाले गांव और कस्बों में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एन. बैजेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस हमारे देश के सामने पैदा हुई बड़ी चुनौतियों में से एक है। यह अभूतपूर्व संकट है। एनएमडीसी ने हमेशा देश की जरूरत के वक्त आगे आकर काम किया है। लेकिन इस समय हमारी सबसे बड़ी जरूरत इस चुनौती के समय सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने की है। साथ मिलकर हम इस महामारी से निपट सकते हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising