इन कारणों से हैक हो सकता है आपका Whatsapp

Tuesday, Dec 01, 2015 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः आज दुनिया भर में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों की वॉट्सएप्प पहली पसंद बन चुका है। सिक्योरिटी फर्म प्रेटोरिएन की मानें तो वॉट्सएप्प जैसी एंस्क्रिप्शन सर्विसेज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होती हैं। हैकर्स बड़ी ही आसानी से इस तरह के मैसेजिंग एप्स से किसी भी यूजर की जानकारी चुरा उसका मिसयूज कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहें हैं जिनके द्वारा हैकर्स बड़ी आसानी से किसी का भी व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक करते हैंः-

Phone IMEI number 

हैकर्स मोबाइल फोन के IMEI नंबर के आधार पर भी किसी का भी व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक कर सकते हैं।

Public Wi-Fi 

बदलती लाइफस्टाइल और काम के कारण फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है। 2G,3G और वाई-फाई के जरिए हर कोई स्मार्टफोन में इंटरनेट का प्रयोग कर रह है। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड अगर पता हो तो क्या कहने। पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का  हैकर्स व्हाट्सएप्प अकाउंट बहुत ही आसानी से हैक कर सकते हैं।

Mobile phone number

व्हाट्सएप्प चलाने वाले यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है कि हैकर्स केवल मोबाइल फोन नंबर के आधार पर भी आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट चुटकियों में हैक कर सकते हैं।

Advertising