आ रहा है सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल की-बोर्ड

Wednesday, Dec 02, 2015 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अब तक आपने कई की-बोर्ड पर काम किया होगा लेकिन हम आपको ऐसे की-बोर्ड के बारे में बताने जा रहें है जो सॉफ्ट होने के साथ-साथ फ्लेक्सिबल भी है। ऑकलैंड युनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक विशेष प्रकार की रबर से बेहद लचीले और मुलायम की-बोर्ड का निर्माण किया है। इस शोध के सह-लेखक डेनियल जू के अनुसार, “यह की-बोर्ड एक विशेष रबर (डाईइलेक्ट्रिक इलास्टोमर) की पतली शीट (चादर) है।”

यह की-बोर्ड, एक सिंगल परतदार संरचना के साथ 90 डिग्री के कोण पर उन्मुख दो संवेदन परतों से बना है। यह विद्युत सेपरेशन से यांत्रिक युग्मन प्रणाली का शीघ्र ही फायदा उठाने में सक्षम है। शोधकर्ताओें ने इस रबर की कार्यक्षमता के परीक्षण के लिए वीडियो गेम्स में इसका इस्तेमाल किया है और एक अलग परियोजना के रूप में संवेदन दास्ताने को भी बनाया गया है जिसका भविष्य में शूटिंग गेम्स में प्रयोग किया जाएगा।

‘सट्रेचसेंस’ नामक कंपनी में सेंस स्ट्रेचिंग तकनीक से कई पहनने वाली वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है। यह अध्ययन ‘स्मार्ट मैटेरियल्स एंड स्ट्रक्चर्स’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Advertising