अब बार-बार फोन चार्ज करने का झंझट होगा खत्म, ये स्मार्टग्लास बचाएगा बैटरी!

Saturday, Nov 28, 2015 - 03:55 PM (IST)

लंदनः स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की दिक्कत से हर कोई परेशान है। सिर्फ आप ही क्यों, हम सब। हम सब ये भी जानते हैं कि फोन की सबसे ज्यादा बैटरी उसकी स्क्रीन खींचती है। ऐसे में ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने इसका हल खोज निकाला है। जिसमें उन्होंने ऐसे मटेरियल का प्रोटोटाइप विकसित करने में सफलता पा ली है, जिसके इस्तेमाल से मोबाइल फोन की स्क्रीन बनेंगी और चलेंगी, पर बैटरी बिल्कुल नहीं खाएंगी।

जी हां, ये स्क्रीन जिस मटेरियल से बनेंगी, वो 90 फीसदी तक पॉवर की खपत कम कर देंगी। इस मटेरियल को बनाया है ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इंजीनियर डॉ. पेईमैन होसैनी ने। होसैनी ने कहा कि आम तौर पर हमें हर स्मार्टवॉच को हर रात चार्ज करना पडता है, लेकिन इस स्मार्ट ग्लास के साथ इसे हफ्ते में एक बार ही चार्ज करना होगा। उनकी टीम ने जो मटेरिलय विकसित किया है, उसे पॉवर की जरूरत नहीं होगी और वो खुद ब खुद चमकेगी। ऐसे करने के लिए वो इलेक्ट्रिकल पल्स का इस्तेमाल करेगी और सीधे सूरज की रोशनी में भी मोबाइल की स्क्रीन पर सब कुछ साफ दिखेगा। डॉ पेईमैन होसैनी की कंपनी का नाम बोडल टेक्नोलॉजीज है, जो इसके प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। ये मटेरियल एक साल के भीतर ही बनकर तैयार हो जाएगा। जो इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसों की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। 

 

Advertising