भारतीय युवा एक दिन में फोन पर बिताते हैं 2.2 घंटे

Friday, Nov 20, 2015 - 08:20 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में 16 से 30 वर्ष की आयु के लोग एक दिन में अपने मोबाइल फोन पर करीब 2.2 घंटे या एक साल में करीब 34 दिन बिताते हैं। वैश्विक अनुसंधान परामर्श फर्म टीएनएस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।  

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि यह एक दिन में वैश्विक औसत 3.2 घंटे से कम है। वैश्विक स्तर पर युवा एक दिन में 3.2 घंटे या साल में 49 दिन इंटरनैट वाले उपकरणों पर बिताते हैं। इस रिपोर्ट में दुनियाभर के 60,000 से अधिक इंटरनैट उपयोक्ताओं को शामिल किया गया। अध्ययन का उद्देश्य विभिन्न वर्गों के उपभोक्ताओं के बीच इंटरनैट इस्तेमाल की आदत को समझना था। 

 
Advertising