मधुमेह रोगियों के लिए यह स्मार्टवॉच होगी एक ''वरदान''

Tuesday, Dec 08, 2015 - 03:27 PM (IST)

जालंधरः गूगल ने इस साल कई प्रोजेक्ट पर काम किया है जिनमें से गूगल फाईबर, गूगल वेव, ड्राइवलैस कार आदि शामिल हैं। इसी तरह कंपनी ने एक और आविष्कार किया है, जिससे ब्लड टेस्ट्स को दौरान होने वाले दर्द से छूटकारा मिल सकता है। 

अब कंपनी, "नीडल फ्री ब्लड ड्राइंग सिस्टम" नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो पहने जाने वाली एक स्मार्टवॉच है या एक डिवाइस की तरह हाथ में भी पकड़ी जा सकती है जिसके साथ रोगियों के शरीर से ब्लड के सैंपल लिया जा सकता है। इस डिवाइस को त्वचा पर रखने के बाद माईक्रो कण गैम प्रेशर के साथ त्वचा के अंदर बिना किसी सूई के ब्लड की कुछ बूंदे इकट्ठा होकर डिवाइस तक पहुंचेगी। 

गूगल के अनुसार इस डिवाइस का इस्तेमाल मधुमेह रोगियों की तरफ से ग्लूकोस लेवल्स को चैक करने के लिए किया जाएगा। गूगल ने इसकी शुरूआत पिछले साल की थी और 3 दिसंबर 2015 में इसे मंजूरी मिल गई। 

Advertising