नासा रोबोट Valkyrie अन्य ग्रहों पर करेगा पानी और जीवन की खोज

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2015 - 02:30 PM (IST)

जालंधरः नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक नए रोबोट का वीडियो लांच किया है जो फ्यूचर इंटरप्लेनेटरी मिशंस में पानी और अन्य ग्रहों पर जीवन की खोज में इस्तेमाल किया जाएगा।

Valkyrie रोबोट की सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह इंसानों की तरह प्रतीत होता है। नासा के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए Valkyrie को इंसान की शक्ल का  बेहतर उपयोग किया गया है । वैज्ञानिक अब जीवन की खोज के लिए मंगल ग्रह पर Valkyrie का उपयोग करेंगे । 

वर्ष 2021 के लिए निर्धारित यह रोबोट मंगल ग्रह की यात्रा में मनुष्य की सहायता करेगा। 6 फुट का लंबा यह R5 रोबोट को मानव की तरह प्रकट किया है। जिसका वजन 290 पाउंड है । इस रोबोट में नीले रंग की रोशनी वाला नासा का लोगो है जो मानव हृदय की तरह धड़कता महसूस होता है। यह रोबोट इंसानों की तरह चलता है और अन्य मनुष्य की तरह कार्य करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News