भारत में एक्सआर स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मेटा के साथ समझौता

Tuesday, Sep 13, 2022 - 11:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय की स्टार्टअप इकाई एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब और फेसबुक की संचालक फर्म मेटा के बीच मंगलवार को हुए एक समझौते के तहत दोनों मिलकर भारत में 'एक्सटेंडेड रियलिटी स्टार्टअप पारिस्थितिकी' को बढ़ावा देंगे। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस अवसर पर कहा कि एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) स्टार्टअप कार्यक्रम मेटावर्स के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, जो इंटरनेट के उभरते भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक पहल एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब (एमएसएच) और मेटा ने भारत में एक्सआर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है, जिसके तहत एक उत्प्रेरक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। एक्सआर स्टार्टअप कार्यक्रम को मेटा के एक्सआर कार्यक्रम एवं शोध फंड से समर्थन हासिल है।

Pardeep

Advertising