2021 तक 90 फीसदी लोगों के पास होगा मोबाइल ब्रॉडबैंड

Sunday, Nov 22, 2015 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2021 तक दुनिया की 90 प्रतिशत आबादी मोबाइल ब्रॉडबैंड नैटवर्क से जुड़ जायेगी और उनका 70 प्रतिशत डाटा वीडियो देखने में इस्तेमाल होगा। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया है कि स्मार्टफोनों के सस्ता होने और इंटरनैट सुविधा की बढ़ती मांग के कारण अगले पांच साल में दुनिया की 90 प्रतिशत से ज्यादा आबादी 3जी नेटवर्क से जुड़ चुकी होगी जबकि 75 प्रतिशत 4जी नैटवर्क पर होगी। 

फिलहाल 3जी नैटवर्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या कुल आबादी की 65 फीसदी तथा 4जी इस्तेमाल करने वालों की संख्या 40 फीसदी है। इसके अलावा 5जी नैटवर्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या वर्तमान के नगण्य से बढ़कर 2021 तक 15 करोड़ हो जाएगी1 साथ ही 2जी सहित मोबाइल के जरिये इंटरनेट तक पहुंच रखने वाले लोगों की संख्या 90 प्रतिशत से बढ़कर 95 प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगी।  

रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान डाटा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा वीडियो देखने के लिए किया जायेगा। हालाँकि, वर्तमान में भी 50 फीसदी डाटा का प्रयोग वीडियो देखने के लिए ही किया जाता है, लेकिन 2021 तक 70 फीसदी डाटा इस काम में खर्च होगा। वहीं, डाटा ट्रैफिक में सोशल मीडिया की हिस्सेदारी वर्तमान के 15 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत रह जायेगी। इसमें कहा गया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग सालाना 55 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ रही है। 

एरिक्सन का कहना है कि इन बदलावों में मुख्य भूमिका स्मार्टफोन धारकों की बढ़ती संख्या की होगी। वर्ष 2016 में दुनिया में स्मार्टफोनों की संख्या बेसिक फोनों से ज्यादा हो जाएगी और 2021 तक यह वर्तमान के 340 करोड़ से बढ़कर 640 करोड़ पर पहुंच जायेएगी। वहीं, मोबाइल फोनों की संख्या मौजूदा 740 करोड़ से बढ़कर 910 करोड़ पर पहुँच जाएगी। 

 
Advertising