आपके workplace को Office से दूर ले जा रहा है गूगल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2015 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल वास्तव में, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्स में कूदना चाहती है। अगर वास्तव में ऐसा होता है तो सुनिश्चित करने के लिए कंपनी भुगतान करने के लिए तैयार है। यह सिर्फ एक प्रोमो लांच किया गया है जिससे फर्म डॉक्स की लागत को कवर किया जाएगा। जो पहले एंटरप्राइज एग्रीमेंट में अटक गया था लेकिन अब पुराने कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर भुगतान शुरू कर दिया  है।

यह कोई छोटा सा प्रस्ताव नहीं है जब डॉक्स की लागत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष कम से कम 50 $ है जो सैंकडों कर्मचारियों के साथ एक संगठन पर हजारों डॉलर जोड़ सकते हैं। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी के पास ज्यादा विकल्प नहीं हो सकते ।

माइक्रोसॉफ्ट अपने व्यवसायों में Office 365 का यूज करने पर जोर दे रहा है जिसमें कुछ पर भारी छूट भी शामिल है। अगर गूगल ने एगरीमैनट से पहले कम्पनीस को सटराॅग इनसेंटिव नही दिए, तब भी यह उनको छोड़ेगे नही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News