सर्वे में हुआ एलियन्स को लेकर यह खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2015 - 07:34 PM (IST)

वाशिंगटन/जालंधर : यूके, जर्मनी और अमरीका में 2 में से 1 व्यक्ति मानता है कि बुद्धिमान जीवन इस ब्रह्मांड में से बाहर है (यानि एलियन्स हैं)। एक नए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। इस सर्वे के मुताबिक 56 प्रतिशत जर्मन, 54 प्रतिशत अमरीकी और यू.के. के 52 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि जीवित प्राणियों के संवाद करने की क्षमता अस्तित्व में है और यह संवाद पृथ्वी के जीवित प्राणियों से नहीं होता। यह सर्वे मार्केटिंग रिसर्च फर्म YouGov द्वारा करवाया गया है।

जहां एलियन्स के बारे में कुछ लोगों का विश्वास है वहीं कुछ लोग इसके के बारे में पूर्ण रूप से सहमत नहीं हैं। इस सर्वे में सिर्फ 12 प्रतिशत जर्मन, 22 प्रतिशत अमरीकी और 20 प्रतिशत यू.के. वालों ने कहा कि वह इस बात को नहीं मानते कि बुद्धिमान एलियन्स इस दुनिया में है। सर्वे में 54 प्रतिशत मर्दों ने कहा कि मनुष्य को एलियंस से संपर्क करने की कोशिश करनी चाहिए, जबिक 40 प्रतिशत महिलाएं इस बात से सहमत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News