स्मार्टवाच ने Hackers के लिए खोले नए दरवाजे, रिसर्च में सामने आई बात

Friday, Jul 24, 2015 - 06:34 PM (IST)

जालंधर : एक तरफ जहां स्मार्टवाच गैजेट्स की दुनिया में अपनी जगह बना रही है वहीं एक रिसर्च में इसका नाकारात्मक स्वरूप सामने आया हैं। Hewlett-Packard जिसे HP के नाम से भी जाना जाता है, ने इस रिसर्च को अंजाम दिया है और इसमें कहा गया है कि 100 प्रतिशत जांची गई स्मार्टवाच में डिफेक्ट पाए गए हैं और कहा गया है कि यह सुरक्षित नहीं है।

साइबर अटैक के साथ लड़ रहे देशों के लिए स्मार्टवाच ने नई चुनौती तो पैदा कर ही दी है। साथ ही इसने हैकर्स के लिए नए दरवाजे भी खोल दिए हैं। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि स्मार्टवाच अब कारों, फ्रिज, काॅफी मशीन आदि से जुड़ जाती है जिस कराण सुरक्षा इतनी मजबूत नहीं हो पा रही है। HP ने कहा कि स्मार्टवाच किसी भी यूजर की बेहद निजी जानकारी रखती है इसलिए साइबर अटैक की एक बड़ी संभावना इससे पैदा हो जाती है। इसी वजह से रिसर्च में स्मार्टवाच को और सुरक्षित बनाने के लिए भी कहा गया है।

Advertising