स्मार्ट जूता रखेगा आपको Fit पर करना होगा इंतजार

Tuesday, Jul 21, 2015 - 04:03 PM (IST)

जालंधर : चाइनीज एप्पल के नाम से जानी जाने वाली कंपनी श्याओमी ने चीन में एक इवेंट के दौरान स्मार्ट शू (Shoes) को लांच किया है। इस इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट शू के साथ टीवी, और वाटर प्यूरिफायर से भी पर्दा उठाया है। श्याओमी के स्मार्ट शू को फिलहाल चीनी बाजार के लिए ही पेश किया गया है।

श्याओमी ने इस स्मार्ट शू को चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी Li-Ning और हुआमी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर पेश किया है। श्याओमी के स्मार्ट शू में ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिससे यूजर की रनिंग परफॉर्मेंस को मापा जा सकता है। श्याओमी के स्मार्ट शू में Mi फिट एप दी गई है। कंपनी ने इन जूतों में मिलिट्री ग्रेड सेंसर का प्रयोग किया है जो कम से कम 12 महिनों तक कम कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर चाहे तो अपनी परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

श्याओमी का ये स्मार्ट शू दो वर्जन में मिलेगा जिसमें से एक की कीमत 399 yuan (लगभग 4074 रुपए) और दूसरे की कीमत 199 yuan (लगभग 2025 रुपए) है।

Advertising