मृत आकाशगंगाओं में हो सकते हैं डार्क मैटर

Monday, Jul 20, 2015 - 05:11 PM (IST)

मेलबर्न : पृथ्वी से लगभग 30 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगाओं के एक समूह में दृश्य पदार्थ की तुलना में 100 गुना अधिक डार्क मैटर हैं। एक नए अध्ययन के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने कोमा कलस्टर की आकाशगंगाओं के अध्ययन के लिए शक्तिशाली कम्प्यूटर सिमुलेशन का प्रयोग किया। कोमा कलस्टर ब्रह्मांड की सबसे बड़ी संरचना में से है जिसमें 1000 से अधिक आकाशगंगाएं गुरत्वाकर्षण से एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।  

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा ‘‘इस कलस्टर की आकाशगंगाएं कम से कम सात अरब वर्ष पहले अस्तित्व में आयी होगी। अगर आकाशगंगाओं के विकास के बारे में हमारा मौजूदा सिद्धांत सही है तो इसका मतलब है कि उनमें बहुत अधिक डार्क मैटर है जो दृश्य पदार्थ का बचाव करती है।’’ डार्क मैटर को सीधे तौर पर नहीं देखा जा सकता है लेकिन माना जाता है कि ब्रह्मांड के करीब 84 प्रतिशत पदार्थ में यह रहस्यमयी तत्व है।

Advertising