जापान के होटल में आया रोबोट स्टॉफ

Thursday, Jul 16, 2015 - 03:30 PM (IST)

जालंधर। लीजिए मिलिए, जापान के पहले होटल स्टॉफ रोबोट से। इसे इसी सप्ताह एक होटल में रखा गया है। इसका मुख्य आकर्षण है, आम व्यक्ति की तरह रिसेप्शनिस्ट के तौर पर सभी सेवाएं देना और डायनासोर के रुप में फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करना। रोबोट की पूरी फैमिली होटल के सभी काम बखूबी कर रही है। इनमें रुम सर्विस और लगैज पोर्टर शामिल है। एक दुभाषिये दरबान के तौर पर भी अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करते हुए इन्हें देखना रोचक अनुभव है। इस तरह, होटल में ये रोबोट केवल जिज्ञासा ही शांत नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरे कामकाज को भी बेहतर तरीके से अंजाम दे रहे हैं।
Advertising