iBall ने लांच किया एंड्रॉयड टैबलेट स्लाइड Cuddle A4

Tuesday, Jul 14, 2015 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल ने एंड्रॉयड टैबलेट सेग्मेंट में स्लाइड कुडल ए4 मॉडल को भारतीय बाजार में लांच किया है। एंड्रॉयड आपॅरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस टैबलेट की कीमत 9,699 रुपए है। 
 
आईबाॅल स्लाइड कुडल ए4 काॅलिंग फीचर से लैस इस टैबलेट में 6.95-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1024×600 पिक्सल है। वहीं इसमें वीडियो काॅलिंग के लिए 3जी सपोर्ट भी है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमारी उपलब्ध है।
 
टैबलेट की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें माईक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। आप 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मैगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
 
कनेक्टिविटी की बात करें तो आईबाॅल स्लाइड कुडल ए4 में डुयल सिम और 3जी के अलावा ब्लूटूथ और जीपीएस भी दिया गया है। पाावर बैकअप के लिए इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस में 21 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है जैसा कि आज कल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
Advertising