ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट चलाना सीखाएगा टाटा और गूगल

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2015 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली : टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया इंटरनेट साथी नाम से एक स्पैशल प्रोग्राम लेकर आई है जिसका मकसद ग्रामीण महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट के महत्व और फायदों से रूबरू कराना है। इंटरनेट साथी प्रोग्राम की शुरूआत गुजरात, राजस्थान और झारखंड से की जाएगी।

इंटरनेट साथी प्रोग्राम के जरिए इन तीन जगहों पर महिलाओं को इंटरनेट की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। गांव-गांव जाकर महिलाओं को जानकारी देने के लिए खास तौर पर इंटरनेट रिक्शा डिजाइन होंगें जो महिलाओं को सीखाने का काम करेंगी। इस पहल से 2016 के अंत तक 4.5 हजार गांवों और 5 लाख महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News