Sony सितंबर में करेगी धमाका, लांच होगा Xperia Z5

Monday, Jul 06, 2015 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्लीः इलैक्ट्रानिक उपकरण बनाने बाली स्मार्टफोन कंपनी सोनी ने बीते दिनों Xperia Z3+ को लांच किया। यह फोन जापान के बाजार में पहले से उपलब्ध Z4 का इंटरनैशनल वर्जन है, वहीं खबर है कि कंपनी अब सितंबर महीने में एक और धमाका करने जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप Xperia Z5 पर काम शुरू कर दिया है।

फीचर्स और तकनीक के बारे में बात करें तो सोनी Xperia Z5 में Snapdragon 820 SoC चिपसेट लगा होगा, जबकि बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इसमें 4GB रैम होगा। कंपनी ने बैट्री बैकअप पर भी खास ध्यान दिया है और माना जा रहा है कि इस नए फोन में 4,500mAh की बैट्री लगी होगी।
 
इसके अलावा Z5 में फिंगरप्रिंट पहचाने वाली सुविधा भी होगी। जबकि कैमरा के मामले में सोनी एक बार फिर दमदार दावेदारी पेश करने वाली है। Xpera Z5 में 21MP का Sony Exmor RS IMX230 CMOS सेंसर रियर कैमरा होगा, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR जैसी की सुविधा होगी। बताया जाता है कि कंपनी Z5 के साथ ही इसका एक कॉम्पैक्ट वर्जन भी लांच करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी इनमें से किसी भी बात की आधि‍कारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
Advertising