बनाया मानव दिमाग से मिलता जुलता computer

Sunday, Jul 05, 2015 - 07:40 PM (IST)

गजट डेस्क, जालंधरः मानव दिमाग की सीख से उत्साहित होकर अमेरिका स्थित San Diego के वैज्ञानिकों ने एक कंप्यूटर बनाया है जो सूचनाओँ व अपनी गतिविधियों को एक ही जगह जमा करता है।

गौरतलब है कि यह memcomputer कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटरों की अपेक्षा डाटासेट (डाटा संग्रह) से जुड़ी समस्या का समाधान जल्द देता है जबकि इसमें उर्जा की खपत भी कम होती है।


बड़ी बात है कि इस कंप्यूटर की क्षमता क्वांटम कंप्यूटर की क्षमता से बहुत ही ज्यादा होता है। San Diego physicist Massimiliano Di Ventra का यह शोध journal Science Advances में प्रकाशित हुआ है।    
 
Advertising