भारत में कदम रखेगा Nokia का ये डिवाइस

Sunday, Jul 05, 2015 - 06:06 PM (IST)

जालंधर : नोकिया का N1 टैबलेट जो पिछले कई महीनों से चाइना में बिक रहा है और ताइनाव दूसरा बाजार है जहां नोकिया का टैबलेट उपल्बध हैं। लेकिन अब जल्द ही नोकिया का ये टैबलेट भारत में भी देखने को मिलेगा। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया N1 टैबलेट आयात व निर्यात के लिए Zauba डाटाबेस पर सूचीबद्ध किया गया और अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। गौर हो कि नोकिया N1 टैबलेट को Foxconn द्वारा बनाया गया है।

Nokia N1 Features :-

1. 7.9 इंच रेटिना डिस्प्ले
2. इंटेल एटम Z3580 2.3GHz प्रोसेसर
3. 2GB रैम
4. एप्स और मीडिया स्टोरेज के लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज
5. 8MP का रियर कैमरा
6. एंड्रॉयड लॉलीपॉप के साथ नोकिया Z लॉन्चर

नोकिया N1 टैबलेट की कीमत करीब 270 डॉलर है जो भारतीय कीमत के हिसाब से 17,000 रुपए के आस-पास बनती है।

Advertising