चीन ने पेश की ‘Internet Plus’ योजना

Saturday, Jul 04, 2015 - 04:39 PM (IST)

बीजिंग : चीन ने परंपरागत उद्योग के साथ इंटरनेट को जोडऩे और आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए शनिवार को ‘इंटरनेट प्लस’ योजना पेश की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मार्च में इंटरनेट प्लस का विचार रखा था।

ली ने कहा कि चीन का इटंरनेट प्लस कार्य मसौदा ई-वाणिज्य के विकास, औद्योगिक नेटवर्क, इंटरनेट बैंकिंग को प्रोत्साहित करने और इंटरनेट कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोबाइल इंटरनेट, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा को आधुनिक विनिर्माण के साथ जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास बढ़ाने के लिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्य योजना से विकास लक्ष्यों को हासिल करने और व्यापक उद्यमशीलता एवं नवाचार, विनिर्माण, कृषि, ऊर्जा, वित्त, सार्वजनिक सेवाएं, भंडारण, ई-वाणिज्य, यातायात, जीव विज्ञान सहित मुख्य क्षेत्रों के लिए सहायक कदम उठाने का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिसके बारे में सरकार को उम्मीद है कि इसे इंटरनेट के साथ जोड़कर नए औद्योगिक मार्ग स्थापित किए जा सकते हैं।

Advertising