गूगल के Chrome ब्राउजर की बढ़ती लोकप्रियता

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 07:32 PM (IST)

जालंधर : गूगल के एप्स की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब इस सूची में गूगल के एक नए एप का नाम भी शामिल हो गया है। गूगल के क्रोम ब्राउजर ने प्ले स्टोर पर 1 बिलियन डाउनलोड्स के आंकड़े को छू लिया है। गौरतलब है कि गूगल क्रोम 12वां ऐसा एप है जो 1 बिलियन बार डाउनलोड हुआ है।

अब आगे कौन सा एप 1 बिलियन डाउनलोड नंबर को छुएगा? इस बारे में एड्रायड पद के मुताबिक स्ट्रीट व्यू और प्ले म्यूजिक का अगला नंबर आता है जो अभी 500 मिलियन बार डाउनलोड हो चुके हैं। बतां दें कि गूगल एप्स के अलावा फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और ट्विटर भी सबसे पापूलर एप्स में से हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News