ऐसा गैजट जो हथेली को बदल देगा Keyboard में

Saturday, Jul 04, 2015 - 03:16 PM (IST)

न्यू यॉर्कः गूगल आपके लिए गैजट का एक ऐसा पेटेंट लेकर आया है जो आपकी हथेली की त्वचा को वर्चुअल कीबोर्ड में बदल देगा।  इसके विवरण में इसे गूगल ग्लास जैसा एक हेडसेट बताया गया है जो इंटरैक्टिव वर्चुअल कीबोर्ड को सीधे एक व्यक्ति की हथेली पर उतार देता है। 
 
जानतकारी के अनुसार हेंडसेट में मौजूद एक कैमरा अंगुलियों की मूवमेंट ट्रैक करता है जिससे वेबसाइट या एप्प में इन्फर्मेशन फीड करने से पहले पता चलता है कि कौन-सी कीज़ दबाई गई हैं। यह पेटेंट जून 2012 में फाइल किया गया था और गूगल के हिस्से आया था। 
 
मौजूदा ऐप्लिकेशन वर्चुअल इनपुट डिवाइस के सिस्टम्स और तरीकों का खुलासा करती है। उदाहरण के लिए, वर्चुअल इनपुट डिवाइस में एक छोटा प्रोजेक्टर और एक कैमरा मौजूद है। वर्चुअल कीबोर्ड में पहली अंगुली नंबर्स के लिए और बीच की सिंबल्स के लिए असाइन की जा सकती है। वैकल्पिक रूप से अक्षर अंगुलियों और हथेली पर ऊपर से नीचे की तरफ प्लॉट किए जा सकते हैं। दोनों हाथों पर अलग-अलग कीज़ प्रेस करने के लिए यूजर्स को अपने अंगूठों का इस्तेमाल करना होगा। 
Advertising