फेसबुक पर इस तरह मिल सकते है आपको ज्यादा likes

Saturday, Jul 04, 2015 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंन फ्रैंन्सिस्कों की कंपनी क्लाउट की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर आपने फेसबुक पर छुट्टियों की बजाए ऑफिस टाइम में स्टेटस अपडेट किया, तो उसे सबसे ज्यादा likes मिलेंगे। फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोग रात 7 बजे से 8 बजे के बीच एक्टिव होते हैं।
 
क्लाउट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया कि ऑफिस के वर्किंग कल्चर पर भी यह बात निर्भर करती है कि वहां के लोग फेसबुक पर कितने एक्टिव हैं। जैसे कि जापान में जहां लोग ऑफिस टाइम के बाद ज्यादा एक्टिव होते हैं, तो वहीं सैन फ्रैंसिस्को के लोग अपने फेसबुक फ्रेंड के स्टेटस अपडेट पर फौरन लाइक या कमेंट करते हैं।
 
Facebook की तुलना में Twitter पर मिलते हैं सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स फेसबुक की तुलना में ट्विटर अपडेट को दोगुना मिलता है। वहीं, न्यूजफीड के मामले में ट्विटर अव्वल है. क्लाउट के अनुसार, ''ट्विटर पर रिएक्शन टाइम ज्यादा फास्ट होता है।ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां रियल टाइम इंफॉर्मेशन पर ज्यादा फोकस होता है।ट्विटर अपडेट को आधे घंटे के भीतर 50 फीसदी रिस्पॉन्स मिल जाते हैं।लेकिन फेसबुक पोस्ट को यह उप्लब्धि हासिल करने में दो घंटे लग जाते हैं।
Advertising