अब मेक्सिको में Uber पर नियमों का सिकंजा

Saturday, Jul 04, 2015 - 01:20 PM (IST)

गजट डेस्क, जालंधरः Uber के ड्राइवरों के करतूतों को लेकर भारत में सुर्खी में आए Uber पर अब मेक्सिको में भी नियमों का सिकंजा कसा जा सकता है। मेक्सिको सिटी में यह विचार चल रहा है कि Uber व अन्य smartphone-based ride-sharing apps के लिए एक नियम बनाए जाएं जिससे इन्हें नियमों के अंतर्गत लाया जा सके।


Legal व Legislative Studies के मुताबिक इसके ड्राइवर व कारों को भी इन नियमों के तहत पंजीकरण करवाना पड़ेगा। प्रस्तावित नियम के मुताबिक कंपनी को यातायात की आधारभूत संरचना को तैयार करने के लिए फीस भी देना पड़ेगा। शहर के यातायात से जुड़ा प्राधिकार को शहर में चलने वाली लाइसेंसी टैक्सियों के लिए app व इनके GPS technology की व्यवस्था के लिए भारी भरकम राशि की जरूरत पड़ेगी।


हालांकि इस नियम में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि Uber व अन्य app आधारित टैक्सियों के लिए फीस की संरचना क्या होगी। इस बीच लाइसेंसी टैक्सी वालों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से Uber के ड्राइवरों को गिरफ्तार करने व उनके कारों को जब्त करने की मांग की है। 


मेक्सिको टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने Uber पर को प्रतिबंधित करने की मांग करते कहा है कि उन्हें अपनी टैक्सी को चलाने के लिए भारी लाइसेंस फीस चुकानी पड़ती जबकि Uber इस फीस की मार से बच रहा है। एसोसिएशन के प्रवक्ता Daniel Medina ने कहा कि प्रस्ताव को पारित करने की प्रक्रिया चल रही है।


इस बीच Uber ने कहा है कि वह भी नियम के खिलाफ नहीं है। कंपनी के मेक्सिको प्रवक्ता Luis de Uriarte ने कहा कि जो नियम हमें अच्छी व सुरक्षित सेवा देने में मदद करे, वह उसका स्वागत करते हैं।
 
Advertising